<strong>Crypto में HODL क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?</strong>

Crypto कम्युनिटी में इस्तेमाल होने वाला शब्द HODL का परिवर्णी शब्द है “Hold On for Dear Life“। ये अंग्रेजी के “hold” शब्द से प्रेरित crypto कम्युनिटी में के हास्य का विषय है। 

HODL क्या है? 

ये slang cryptocurrency को market डाउन होने पर खरीदने और होल्ड कर के रखने की सलहा देता है इसमें ये संदेश छुपा है की cryptocurrency को होल्ड कर के रखे। 

ये अस्तित्वः में तब आया जब 18 दिसंबर 2013 में forum member “GameKyuubi” ने एक पोस्ट किया जिसमें उन्होंने “I AM HODLING”  लिखा जिसमे उन्होंने “HOLDING” शब्द की स्पेलिंग गलत कर दी। 

GameKyuubi के अनुसार आप bear market में तभी बेचते है जब आप अच्छे day trader या नौसिखिये है, क्यूंकि इसके बीचे में रहने वाले लोग होल्ड करते है। 

HODLing की strategy बनाना क्यों ज़रूरी है?

Cryptocurrency के लिए उत्साहित रहने वाले लोग HODL को लम्बे इन्वेस्टमेंट प्लान के लिए मंत्र मानते है। GameKyuubi की इस पहल का मतलब है की नए ट्रेडर्स मार्किट की टाइमिंग को समझ नहीं पाते और ढिलाई से काम करते है ऐसे में उन्हें केवल होल्ड कर के रखना चाहिए।       

Crypto maximalists के लिए ये शब्द स्ट्रैटर्जी से ज़्यादा है जो FOMO और FUD पर हावी होता है। लम्बे समय तक इंवेस्टमनेट का प्लान बनाने वाले इन्वेस्टर्स को इस बात का यकीन है की एक दिन भविष्य में cryptocurrency, सरकार द्वारा नियंत्रित फ़िएट मुद्रा को रेप्लस कर लेगी और इसी भरोसे के चलते ये होल्ड करते है। 

मगर इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स को ये बात हमेशा याद रखनी चाहिए की होल्ड की स्ट्रैटर्जी भले ही फायदेमंद हो क्यूंकि जिन्होंने पहले Bitcoin को कम पैसों में खरीदा था वो आज लाखों और करोड़ों में खेल रहे है लेकिन इस बात की कोई गारंटी नहीं है की ये हर बार काम करेगी कभी कभी cryptocurrrency की कीमत समय के साथ गिर भी जाती है। 

HODLing का विकल्प क्या है ?

HODLing का विकल्प है day trading, जहाँ इन्वेस्टर्स पुरे दिन frequent trades कर के प्रॉफिट कमाते है, ये इन्वेस्टर्स तुरंत प्रॉफिट कमाने पर यकीन रखते है ना की लम्बे समय तक इन्वेस्ट कर के। ये cryptocurrency को इन्वेस्टमेंट के तौर पर होल्ड करने की सलाह देता है जबकि day trading ठीक इसका विपरीत है जो cryptocurrency को लम्बे समय तक होल्ड करने पर विश्वास नहीं रखता है। 

क्या HODLing रिस्की है?

Crypto market भारी परिवर्तन का सामना लगातार करती है। हालाँकि, की इसमें ज़्यादा फ़ायदा और कम समय में मिलने की संभावनाएं होती है, मगर ये जोखिमभरा भी हो सकता है।  होल्डर्स फायदे और नुक्सान का अच्छा खासा अनुभव कर सकते है और उन्हें सम्पत्ति का नुक्सान और फ़ायदा दोनों होने की संभावना रहती है और दोनों ही परिस्तिथियों के लिए उन्होंने हमेशा त्यार रहना ज़रूरी है।