gold-backed cryptocurrency

Gold-backed cryptocurrency एक cryptocurrency का ही रूप है जिसे physical gold के बराबर रखा जाता है। इसे दुसरो की  तरह ही लेनदेन में इस्तेमाल किया जाता है लेकिन DGC (Digital Gold Currency) के एक token की  कीमत सोने की उस मूल्य जैसे (ग्राम या औंस) के बराबर  होता है जो market में चल रही होती है। 

मुख्य बिंदु 

Gold-backed cryptocurrency असली gold के बराबर होती है जो private companies के  द्वारा एक  तिजोरी में रखी जाती है। 

इन digital currency का मूल्य सोने के उस मूल्य के बराबर होती है जो market में चल रही होती है और इसका उपयोग लेनदेन के लिए किया जाता है। 

critics के अनुसार  ये virtual currencies बहुत independent है और financial crisis के दौरान central authorities द्वारा  manage नहीं किया जा सकता। 

कुछ डिजिटल करेंसी को सोने के साथ जोड़ा जाता है ताकि derivative asset को  tangible asset से जोड़ा जा सके और उतार चढ़ाव को रोका जा सके,gold-backed cryptocurrency दूसरे cryptocurrency की तुलना में अधिक stable होते है  ऐसा इसीलिए क्यूंकि stock और digital currency की तुलना में सोने की कीमत कम अस्थिर होती है। 

Gold-backed cryptocurrencies कैसे काम करती हैं?

इन virtual currencies को वापस करने के लिए उपयोग किया जाने वाला सोना private companies या third party या bank जैसे trusted भण्डार  में रखा जाता है और यहां पर  backing ratio  हर DGC के साथ अलग होता है जैसे की कुछ 1:2 का अनुपात (1 टोकन 2 ग्राम सोने के बराबर ) द्वारा समर्थित होता है जब की अन्य का अनुपात अलग होता है। 

इसकी स्थिरता और सुरक्षा के कारण इन्हे एक useful crypto investment माना जाता है जैसा आपने ऊपर पढ़ा की इनके कीमत में कोई उतार चढाव नहीं होता है और ये कम अस्थिर होते है जिस कारण से ये इन्वेस्टमेंट के लिए बहोत अच्छा विकल्प है। देखा जाये तो सोना सदियों से medium of exchange रूप में इस्तेमाल किया जाता रहा है और समय के साथ ये स्थिर भी रहा है जिसका मतलब यह है की इससे जुड़ी cryptocurrency का मूल्य इसकी कीमत से नीचे नहीं गिर सकता है लेकिन actual gold के मूल्य से अधिक बढ़ सकता है इसीलिए ये इन्वेस्टमेंट के लिए बहुत अच्छा विकल्प माना जाता है। 

क्या कोई gold-backed stablecoins है?

Gold-backed cryptocurrency भी एक प्रकार का स्टेबल कॉइन है जिसकी कीमत वास्तविक सोने के बराबर मानी जाती है, उदाहरण के तौर पर Tether Gold (XAUT), DigixGlobal (DGX), PAX Gold (PAXG), Gold Coin (GLC), Perth Mint Gold Token (PMGT), and Meld। यह एक digital currency है जिसकी कीमत एक Physical asset जो गोल्ड है उससे टाई अप रहती है। 

उदाहरण के तौर पर ये वो क्रिप्टोकरेंसी है जिनकी कीमत आम जिंदगी में इस्तेमाल होने वाली करेंसी जैसे यूएस डॉलर और गोल्ड के बराबर होती है।

By admin